Republic Day Celebration
January 26, 2024
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा आप सभी को सागर पब्लिक स्कूल कटारा एक्सटेंशन परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इस पर्व को मानने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है कि हम एक बड़े, महान व सशक्त देश के नागरिक हैं। आज आदरणीय प्राचार्य महोदया द्वारा विद्यालय परिवार के साथ ध्वजारोहण किया तथा अनेकता में एकता का प्रतीक हमारे देश की झलकियां नृत्य के द्वारा प्रस्तुत की गई। देश भक्ति गीत समूह गान के रूप में यह वंदन की धरती है अभिनंदन की धरती है द्वारा संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया है।आज पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर है। कक्षा आठवीं के छात्र के द्वारा स्वरचित कविता मैं भारत का बेटा ... प्रस्तुत की गई साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने सबका मनमोहन लिया। साहित्यिक सचिव के ओजपूर्ण भाषण ने सबको उमंग और उत्साह से भर दिया। सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी भी आज प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रतिनिधि छात्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया। आइए देखते हैं आज की कुछ झलकियां–